पुलिस आपकी मित्र है,आपकी सुरक्षा उसका दायित्व-आंनद कुमार राय,सी.ओ.पट्टी

नारी सशक्तिकरण तथा सड़क सुरक्षा' पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

उप्र सरकार द्वारा चलाये रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के छटे कार्यकाल में  महिलाओं की सुरक्षा , उनके सम्मान तथा उनको आत्म निर्भर बनाने की वृहद योजनाएं सरकार द्वारा लागू की गई है। सशक्त नारी से देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। उक्त बातें स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी के “पं रामराज शुक्ल सभागार में आयोजित कार्यक्रम “नारी सशक्तिकरण तथा सड़क सुरक्षा’ पर बोलते हुए आन्द कुमार राय सी. ओ.पट्टी ने कही।  क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित छात्र/ छत्राओं से कहा कि आपको घर से कालेज आते-जाते समय कहीं किसी प्रकार की आपराधिक समस्या पैदा होती है तो आप तुरन्त पुलिस को सूचित करिये तथा एकदम निश्चिंत रहिए, पुलिस आपकी भरपूर सहायता करेगी। पुलिस आपकी मित्र है आपकी सुरक्षा उसका दायित्व / कार्यक्रम के शुरुआत में पटटी कोतवाली की सब-इंस्पेक्टर ज्योति संविता, इन्द्रश कुमार प्रजापति ने छात्र / छात्राओं को सम्बोधित किया और सरकार द्वारा दी गई योजनाओं की जानकारी साझा किया। कोतवाल अलोक कुमार ने आज के समय में बढ़ रहे साइबर क्राइम और उससे किस प्रकार बचा जा सकता है अपने उदबोधन से जागरूक किया। कोतवाल ने महिला हेल्प डेस्क, महिला साइबर सेल, पुलिस चौकी-परामर्श केंद्र , मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किया। अतिथियों का स्वागत तथा आभार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अखिलेश पाण्डेय ने किया। सड़क-सुरक्षा, जीवन रक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉo वीरेंद्र कुमार मिश्र ने दिलायी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 दिलीप सिंह ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रमाधिकारी डॉ० देवेंद्र पाण्डेय, डॉ0 रागिनी सोनकर उपस्थित रही।

 

Related Articles

Back to top button