रामभद्राचार्य पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना सपा नेताओं को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पट्टी पुलिस को दिया आदेश, पांच लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू 

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। शिकायत पर दो सपा नेता सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में पट्टी पुलिस जुटी। बता दें कि 18 अक्टूबर से पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खागल गांव में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की कथा आयोजित की गई है जिसकी तैयारी दो महीने से चल रही है।आठ अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले पप्पू यादव की फेसबुक एकाउंट पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए रामभद्राचार्य पर अभद्र टिप्पणी की गई थी फेसबुक पर अन्य लोगों ने रामभद्राचार्य के खिलाफ तरह तरह के अभद्र टिप्पणी की थी। नौ अक्टूबर को अभद्र टिप्पणी का मामला शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा था इससे रामभद्राचार्य के समर्थकों मे आक्रोश व्याप्त हो गया फतेहपुर गांव निवासी अतुल तिवारी ने पट्टी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच में जुट गई मामला सही पाया गया पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामकोला गांव निवासी पप्पू यादव लबेदा गांव के रमा शंकर यादव बिरौती गोदाम गांव के विपिन सरोज चंद्रभान यादव राजा सक्षम सिंह योगी के खिलाफ तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कथा से पहले माहौल बिगाड़ने में समर्थको संग जुटे समाजवादी पार्टी के दो नेता, पुलिस प्रशासन सुस्त

Related Articles

Back to top button