राम नारायण इंटर मीडिएट कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया मातृशक्ति आराधना महोत्सव

मुस्लिम महिलाओं ने भी गया भजन मनाया उत्सव

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। गुरुवार के दिन नवरात्रि का आठवां दिन है परंतु इस साल अष्टमी और नवमी की पूजा एकसाथ की जा रही है। ऐसे में नवरात्रि के आठवें दिन पूरे मनोभाव से मां महागौरी का पूजन किया जा रहा है। मां महागौरी की विधिवत पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है और खुशहाली बनी रहती है। इसी क्रम में पट्टी कस्बे के मेला ग्राउंड मोहल्ले में स्थित राम नारायण इंटर मीडिएट कॉलेज में मातृशक्ति आराधना महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में नौनिहालों ने विविध प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। वही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की उप प्रधानाचार्य अनुराधा शर्मा के साथ शिक्षिका नीलम यादव, अनुष्का सिंह, दीपा मिश्रा, अंकिता मिश्रा, रीता उपाध्याय, पूनम यादव, आंचल मौर्या, रिया सिंह, अनुराधा मौर्या, लक्ष्मी जायसवाल, अमिता शर्मा, पिंकी पाण्डेय, दुर्गा मौर्या के साथ ढोल की धुन पर आसमां बानो व सबीहा बेगम ने माता रानी के भक्ती गीत प्रस्तुत कर गंगा-जमुनी तहजीब पेश किया। वहीं विद्यालय के मासूम बच्चों ने डांडिया नृत्य समेत तरह-तरह की प्रस्तुतियां कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयन्त शर्मा के साथ शिक्षक विजय कुमार दुबे, अजय कुमार तिवारी, अखिलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार तिवारी, पंकज गुप्ता, सुजीत कुमार शर्मा, राजबली शर्मा, नागेंद्र कुमार गुप्ता, अजीत प्रताप सिंह, रामबली तिवारी, सोनू सरोज समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button