दशहरा पर शस्त्र पूजन कर दिया एक रहने का संदेश
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
नगर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रतापगढ़ द्वारा पट्टी नगर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पारम्परिक शस्त्रों एवं लाइसेंसी शस्त्रों का पूजन किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला सह मंत्री मनीष रावत ने कहा कि हिन्दू धर्म में शस्त्र धारण मानव जाति की रक्षा के अति आवश्यक है भगवान श्रीरामचन्द्र जी जब असुरों का वध किए थे तब शस्त्र से किए थे महाभारत के युद्ध के पहले पाण्डवों ने भी विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन करके युद्ध किया था आज के समय में हिन्दू रक्षा के हित में हमें शस्त्र धारण करना चाहिए क्योंकि जो कमजोर रहता है उसी को हराया जा सकता है यदि हम ताकतवर रहेंगे तभी मानव जाति की रक्षा कर पाएंगे । हमें आपस में जाति-पाति को भुलाकर एक रहना होगा। कार्यक्रम में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार मिश्रा समेत प्रखण्ड अध्यक्ष अम्बिकेश तिवारी,प्रखण्ड मंत्री आशीष तिवारी,वार्ड अध्यक्ष सुजीत गुप्ता,भरतलाल जायसवाल,बजरंग दल नगर संयोजक हरिकेश बहादुर सिंह,पूर्व सभासद रमेशचन्द्र सोनी, मनोज कुमार सिंह,संजय जायसवाल,आशीष सोनी,राम चरित्र वर्मा,रामू जायसवाल,वेदप्रकाश गुप्ता,सुमित बरनवाल,दुर्गेश तिवारी,भार्गव तिवारी,गौरव श्रीवास्तव,आनन्द सोनी,शिवप्रसाद सिंह,अनमोल सोनी,संतोष जायसवाल,सचिन सोनी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिन्स बरनवाल ने किया और अध्यक्षता अधिवक्ता वीर शिवम सिंह ने किया।