विज्ञापन : पट्टी में सस्ते और लजीज केक के लिए ‘रोहित बेकरी’ बन रही है पहली पसंद,नए साल के उपलक्ष्य में मिल रही है भारी छूट
रायपुर रोड पर डॉक्टर टी. आर.वर्मा के बगल में है प्रतिष्ठान
गाँव लहरिया विज्ञापन डेस्क
पट्टी में सस्ते और लजीज केक के लिए रोहित बेकरी पहली पसंद बन रही है । नए साल के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रोहित जायसवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों को रोहित बेकरी की तरफ से वर्ष 2023 की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और सूचना दी कि नए वर्ष पर आप हमारे यहां से सबसे सस्ते दामों पर बर्थडे केक प्राप्त कर सकते हैं। रोहित का कहना है कि हमारे यहाँ से उचित रेट पर,खोवा,पनीर, मशरूम,हरि मटर, स्पेशल लड्डू आदि शुद्ध रूप से प्राप्त कर सकते हैं । नए साल में नए ऑफर के साथ एक बार सेवा का मौका जरूर दें।
संपर्क : 9565282199/9506000419