रामपुरखागल में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कथा की तैयारी में सुस्त है जिला प्रशासन सडक बिजली काम अधूरा

उडैयाडीह पृथ्वी गंज सड़क तथा रामपुर खागल गांव जाने वाली सड़क बिल्कुल खस्ताहाल के साथ गड्डे होने से बडी समास्या खडी कर सकता है

18 अक्टूबर से पट्टी के रामपुर खागल गांव में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन की तैयारी को लेकर पंडाल तथा विश्राम गृह का कार्य लगभग पूरा किया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा घोर लापरवाही सामने आई है। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी की कथा होंगी उडैयाडीह पृथ्वी गंज सड़क तथा रामपुर खागल गांव जाने वाली सड़क बिल्कुल खस्ताहाल के साथ गड्डे होने से बडी समास्या खडी कर सकता है।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास के घर के सामने लगे बिजली के पोल में केबल नही जोड़ा जा सका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि प्रदेश की किसी सड़क में गड्ढा नहीं होना चाहिए लेकिन आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है।दो किलोमीटर सड़क तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है। इस मामले को लेकर रामभद्राचार्य के समर्थक तथा स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए दो दिन के अंदर सड़क मरम्मत कार्य कराएं जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button