प्रतापगढ़ में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी एवं एसएसपी उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

किसानों के लिए अच्छी ख़बर

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि जनपद में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी एवं एसएसपी उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। जनपद में डीएपी, एनपीके एवं यूरिया सहित सभी प्रकार के उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही इनकी निर्धारित दरों पर विक्री की जा रही है। दिनांक 10.10.2024 को जनपद में यूरिया 17918 मै0टन, डीएपी 3577 मै0टन, एनपीके 4011 मै0टन, एमओपी 1235 मै0टन एवं एसएसपी 475 मै0टन की उपलब्धता है। वर्तमान में रबी अभियान के तहत कृषक भाईयों द्वारा दलहन, तिलहन आदि फसलों हेतु डीएपी से बेहतर विकल्प के रूप में एनपीके खाद का प्रयोग करना चाहिये, इसके साथ ही किसान भाई एसएसपी का प्रयोग अधिक से अधिक करें जिससे भूमि को अन्य तत्वों के साथ सल्फर भी मिल सके। जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक विक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मेमो देने व पीओएस मशीन से उर्वरक विक्री के साथ-साथ स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये है एवं सभी कृषकों को पीओएस मशीन से उनकी जोत के अनुसार उर्वरक देने हेतु निर्देशित किया गया है। कृषक भाई सन्तुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें और अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार के उर्वरकों का भण्डार न करें। यदि कोई निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे मांगे तो उसके खिलाफ विभाग कठोर कार्यवाही करेगा।

Related Articles

Back to top button