हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे कथा स्थल, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महराज

कलशयात्रा की अगुवाई करेंगे जगतगुरु,कल सुबह 10 बजे कुंडा बाबा धाम दाऊदपुर से निकालीं जाएगी कलशयात्रा

गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़

आज मेरे राम आएंगे,हर कोई गुनगुनाना शुरू कर दिया है। सनातन धर्म के अगुआ पद्म भूषण से सम्मानित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महराज के स्वागत को लालयित है ,क्षेत्र के लोग रामपुर खागल गांव में कुछ ही घंटों में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का उतरेगा उड़न खटोला सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है गुरुवार सुबह 8:00 बजे से रामपुर खंगाल सहित प्रतापगढ़ जनपद के लोगों को जगद्गुरु पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी के आने का इंतजार रहेगा।

कथा स्थल का निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारी

कथा स्थल के समीप प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में हेलीपैड का कार्य हो रहा है बैरिकेडिंग के साथ अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर देर शाम पहुंचे एडीएम प्रतापगढ़ एडिशनल एसपी एसडीएम पट्टी क्षेत्राधिकारी पट्टी कोतवाल सहित स्थानीय चौकी की पुलिस रामचंद्र दास जी के आवास से लेकर कथा स्थल पर पार्किंग साफ सफाई सड़क बिजली पानी शौचालय स्वास्थ्य से संबंधित अन्य बिंदुओं पर विभाग के संबंध आधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसी तरह की समस्या स्मृति महोत्सव के दौरान उत्पन्न न होने पाए। सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई चौकी बनाने की भी बात कही गई है। सीसीटीवी कैमरा ड्रोन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सात दिवसी अंतरराष्ट्रीय श्रीमद् भागवत कथा स्मृति महोत्सव में देश के अलग-अलग हिस्सों से पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य साधु महात्मा प्रदेश स्तर के तमाम राजनीतिक लोग शामिल होंगे इससे प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक चुनौती भी होगी।

Related Articles

Back to top button