पट्टी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन, “देश भर के विद्वानों का होगा जमावड़ा”
गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में (आई सी.एस.एस.आर) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुदानित “नारी शक्त वंदन अधिनियम-2023” शीर्षक पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 22-23 अक्टूबर 2024 को किया जाना है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रो वंदना सिंह कुलपति, वीर वहादुर सिंह पूवांचल विर्ववि्यालय, जौनपुर होंगी। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोo कीर्ति पाण्डेय, अध्यक्ष शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज होंगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो० अखिलेश कुमार सिंह , कुलपति प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा किया जायेगा। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक प्रो० अखिलेश कुमार पाण्डेय प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी ने बताया कि संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन डॉo मनोज कुमार पाण्डेय सहायक प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा किया जायेगा । महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के आध्यक्ष डॉ% प्रशान्त देव शुक्ल भी संगोष्डी को सम्बोधित करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० राज शरण शाही डीन, शिक्षा संकाय, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्वविदयालय लखनऊ होंगे। गाँव लहरिया न्यूज़ को जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ० वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कुलपति का सारस्वत सम्मान, प्रो० बृजेन्द्र सिंह प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा।