कथा के दूसरे दिन कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमेंगे प्रतापगढ़ के लोग

रामपुरखागल गाँव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की श्रीमदभगवत कथा एवं स्मृति महोत्सव का हो रहा आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास के जन्मभूमि रामपुर खागल में उनके पितामह अंबिका प्रसाद मिश्र की समृति में सप्तदिवसीय स्मृति महोत्सव कथा का प्रारंभ हुआ।

जगद्गुरु पद्मभूषण रामभद्राचार्य महराज कथा की अमृत वर्षा कर रहे हैं । उन्होंने कथा की शुरुआत में कहा यह कथा मेरी ऐतिहासिक कथा होगी। यह मेरी 1257वी कथा होगी। इसके पहले 1256 कथा बोल चुका हूं । जिसमें पहले दिन कई संत पधारे। जिसमें अयोध्या के महंत परमहंस दास, हनुमान गढ़ी अखाड़ा के राम दास प्रमुख रहे। कथा में जगद्गुरु ने कहा कंठ में जब तक सांस है तब तक कथा का रस पीना चाहिए। ये फल का रस नही है ये फल रूप रस है। भगवान ही भागवत हो गए हैं। भगवान बने भागवत भागवत बना फल। भागवत भगवान के छह गुणों की व्याख्या है। जिसमें ऐश्वर्य, धर्म, यश, श्री, ज्ञान और वैराग्य हैं। संत वो है जो हिंदुओ का साश्त्रीय समाधान करे। संत भक्तों की समस्याओं की बिदाई करने के लिए बिदाई लेता है। कथा प्रारंभ का संचालन आचार्य रामचंद्र दास ने किया। कथा समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें वाराणसी की मशहूर भजन गायिका दिव्या ने प्रस्तुति दिया। कथा सुनने के लिए पूर्व मंत्री मोती सिंह, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा पट्टी मनोज तिवारी, ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह, पूर्व प्रधान संतोष ओझा, राकेश उमरवैश्य, राजेश सिंह, आदित्य मिश्र, राधेश्याम सहित हजारों लोग ने कथा का रसपान किया।

कथा के दूसरे दिन कन्हैया मित्तल के भजनो पर झूमेंगे भक्त

कथा के ठीक बाद होने वाले स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में आज दूसरे दिन शाम 7:00 बजे लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल का विशेष कार्यक्रम निश्चित है।

Related Articles

Back to top button