दुष्कर्म के आरोपी गैंगस्टर सपा मुखिया के करीबी पर मेहरबान क्यूँ है योगी की पुलिस??
पुलिस ने मामले को दबा कर पीड़िता को ही रातभर चौकी में बैठाएं रखा
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
दुष्कर्म तथा गैंगस्टर दलित उत्पीड़न छेड़छाड़ मारपीट सहित तमाम मामलों में आरोपी रह चुका है समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष कधंई थाना क्षेत्र के रामपुर कांपा गांव में शनिवार की रात विधवा महिला से दुष्कर्म के मामले से पहले श्याम सुंदर यादव उर्फ मुन्ना के खिलाफ दर्ज है मुकदमा, आरोपी का गांव में इस क़दर दहशत है कि कोई बोलने को तैयार नहीं हैं। रामपुर कांपा गांव निवासी आरती देवी यादव ने 2 सितंबर 17 सितंबर 4 अक्टूबर 8 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक पुलिस अधीक्षक महिला आयोग को रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र भेजकर मुकदमा में सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी गाली गलौज की शिकायत की थी लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को भी गुमराह किया गया है। पीड़िता आरती यादव ने बताया कि शिकायत के बाद चौकी बिजहरा पुलिस दो एक बजे से पूरी रात चौकी पर बैठाएं रखा और सुलह का दबाव बनाने के साथ फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई थी। समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष की दहशत गांव में इस कदर हावी है कि कोई भी व्यक्ति बोलने से डरता है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर जानलेवा छेड़छाड़ दलित उत्पीड़न के दो अलग-अलग मुकदमा कधंई में दर्ज किया गया है। बताया जाता है आरोपी जमानत पर बाहर हैं और वह आरती यादव की शिकायत के बाद बीस दिन से बांदा चित्रकूट में रह रहा था। काश अगर कधंई पुलिस समय रहते समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की होती तो शायद विधवा महिला से दुष्कर्म का मामला न होता पुलिस की कार्य शैली पर भी ग्रामीण उंगली उठा रहें हैं।