स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुलपति समेत अनुभवी शिक्षकों ने रखे विचार
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक जीवन में सहभागिता नहीं होगी तब तक राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष प्रो० कृष्ण प्रताप सिंह को अंग वस्त्रम एवं शिव की प्रतिमा माननीय कुलपति जी के द्वारा प्रदान करके सम्मानित किया गया। राजकीय महिला महाविद्यालय बिंदुई, प्रतापगढ़ की प्राध्यापिका साताक्षी यादव ने नारी वंदन पर एक कविता प्रस्तुत किया। अंत में सभी के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के असि० प्रोफेसर डॉ० अनिल कुमार यादव ने किया। प्रथम सत्र के उद्द्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के सभी अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, विश्वविद्यालय से आये हुए आचार्यगण तथा महाविद्यालय के सभी प्रध्यापकगण उपस्थित रहे।संगोष्ठी में शोध पत्रों के वाचन हेतु ऑनलाइन 55 शोध पत्रों का पंजीकरण हुआ है तथा 40 शोध पत्रों का आज पंजीकरण हुआ। जिसमें 25 शोध पत्रों का वाचन किया गया। साथ ही 40 शोध पत्रों का ऑनलाइन वाचन हुआ।
यह दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी, प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है। उक्त जानकारी महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ० वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने दी है।