प्रसूताओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही ‘महिला डॉक्टर’ CMO बेखबर निष्क्रिय
महिला डाक्टर द्वारा जेनरिक दवा झोले में लाकर खुलेआम बेंच रही सरकारी अस्पताल में
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
गरीब प्रसव पीड़िता व उनके तीमारदारों को बरगला कर सीएचसी से अपने क्लीनिक पर ले जाकर प्रसव के बाद धन उगाही का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। पांच छः महीने से यह खेल फल-फूल रहा है। बेलखरनाथ धाम के। सीएचसी में एक महिला डाक्टर जो खुद जिला मुख्यालय पर क्लीनिक संचालित करती है। गरीब प्रसव पीड़िता व उसके परिजनों को अच्छी सुविधा देने के नाम पर भर्ती करके जेनरिक दवाओं से इलाज तथा डिस्चार्ज के बाद मोटी रकम ली जाती है। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है। मामला यही पर नहीं है। जिला मुख्यालय से जेनरिक दवाइयां लाकर सीएचसी में भर्ती प्रसव पीड़िताओं को ऊंचे दामों पर बेचीं जा रही है। जिसकी शिकायत सीएचसी अधीक्षक से की गई लेकिन मामला ढांक के तीन पात वाली साबित हो रही है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम से महज़ तीन किलोमीटर दूर पर एक एएनएम द्वारा अपने घर पर प्रसव कराएं जाने का मामला प्रकाश में आया है। सप्ताह में तीन दिन अस्पताल आकर रजिस्टर से मोबाइल नंबर लेकर बुलाया जाता है।गरीब प्रसव पीड़िता व परिवार के लोगों को सीएचसी में कोई सुविधा न होने की बात कहकर अपने आवास पर प्रसव कराती है। जच्चा-बच्चा दोनों की जान का खतरा बढ़ने पर प्राईवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। आखिर इस तरह की घिनौनी हरकत पर स्वास्थ्य विभाग लगाम क्यों नहीं लगा पा रहा है। जबकि जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन घटनाएं घट रही है। जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।