जिले में विकास कार्यों के नाम पर किये जा रहे घोटालों की खुलेगी पोल

देवसरा ब्लॉक के एक सीक्रेटरी ने किया करोडो का खेल तो कल्पना कीजिये जिले में क्या हुआ होगा??

 गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

गांव के विकास के लिए आने वाले धन को ग्राम सचिव व प्रधान द्वारा बंदरबांट के चलते गांव में विकास नहीं हो पाता है।कागज पर ही गांव चमकता है, बाकी सब भगवान भरोसे पर है। शिकायत कर्ता ने बताया कि पट्टी तहसील के चारो ब्लाक में हुएं विकास कार्यों में खर्च किए गए मद का ब्योरा आरटीआई से मांगा जाएगा इससे घोटालेबाज ग्राम सचिव व प्रधानों में खलबली मच गई है।

एक ग्राम विकास अधिकारी एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए का भ्रष्टाचार कर सकता है तो अंदाजा लगाइए की इसी तरह से चारों ब्लाकों में कितना घोटाला विकास के नाम पर हुआ होगा

आसपुर देवसरा ब्लाक में तैनात रहते हुए एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने अपने पिता के नाम फर्म बना कर करोड़ों रुपए का हेरफेर कर लिया है।सैफाबाद निवासी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि पट्टी की चारों ब्लाकों में 2021,2022,2023,2024 में खर्च धन का ब्योरा आरटीआई से मांगे जाने की तैयारी की जा रही है और साथ ही साथ एक पीआईएल भी हाईकोर्ट लखनऊ में दायर की जाएंगी। अगर एक ग्राम विकास अधिकारी एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए का भ्रष्टाचार कर सकता है तो अंदाजा लगाइए की इसी तरह से चारों ब्लाकों में कितना घोटाला विकास के नाम पर हुआ होगा। फिलहाल आरटीआई कार्यकर्ता व शिकायत कर्ता द्वारा मांगी गई जानकारी से भ्रष्टाचारीयों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

देवसरा ब्लॉक : सीक्रेटरी ने कर डाला करोडो का हेर-फेर

Related Articles

Back to top button