ढकवा में केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत की बैठक हुई सम्पन्न
गांव लहरिया न्यूज़/ढखवा
प्रतापगढ़ के ढकवा नगर पंचायत में टी डी सिंह के नेतृत्व में रविवार 27/10/2024 को केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत की बैठक हुई जिसमें केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि शंकर यादव ने कहा यह संगठन भारत के 19 राज्यों में कार्यरत है और हम बहुत जल्द अपने सदस्यों के मदद से इस संगठन भारत के सभी प्रदेशों में कार्यरत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह संगठन केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत – मानवाधिकार व संविधान की निशुल्क जानकारी, नारी सुरक्षा, निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण उन्नत खेती, तकनीकी शिक्षा, कंप्यूटर, सिलाई,कढ़ाई बुनाई,सौंदर्य प्रशिक्षण आदि लघु उद्योग पशुपालन मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, यातायात सुरक्षा, बिजली व पानी की सदुपयोगिता, शादी विवाह अनुदान, गरीब विधवा, विकलांग हेतु आर्थिक सहायता अनुदान आदि अन्य सामाजिक कल्याण हेतु अभियान चलाए जाएंगे। यह अभियान नवम्बर बाद चालू कर दिए जाएंगे। इसी कड़ी में सभी सदस्यों ने मिलकर यह शपथ लिया कि हम अपने ईश्वर को साक्षी मानकर या शपथ लेते हैं कि हम अपने संस्था के उद्देश्यों को पूरा करेंगे
हम शपथ लेते हैं कि हम अमानवीय कृत्य ना तो करेंगे और ना किसी को करने की लिए प्रेषित करेंगे
हम शपथ लेते हैं कि हम मानव में मानवीय गुड का विस्तार करेंगे। हम शपथ लेते है कि हम प्रत्येक नागरिक को उसके अधिकारों व कर्तव्यों को अवगत कराएंगे। इस अवसर पर सचिव श्याम सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, सहसचिव सुशील अग्रहरी,टी डी सिंह, राय साहब सिंह, प्रदीप वर्मा, डॉ एन एल मौर्या, अजीत सिंह, दीपक सिंह, विनोद विश्वकर्मा, डॉ बी के विश्वकर्मा, कैलाश नाथ यादव, श्याम जी यादव रियासत अली और संगठन के सौ से अधिक सदस्य मौजूद रहे।