बिना पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया.. बकाया भुगतान रोकने का लगाया गंभीर आरोप
कर्मचारी ने चेयरमैन सहित ठेकेदार पर बकाया पैसा रोक लेने, बिना पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल देने एवं शोषण का लगाया आरोप
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
आदर्श नगर पंचायत पट्टी यूं तो विभिन्न कारणों से चर्चा में रहती ही है किंतु इन दिनों एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है जहां एक वायरल वीडियो में नगर पंचायत के कर्मचारी ने चेयरमैन सहित ठेकेदार पर बकाया पैसा रोक लेने, बिना पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल देने एवं शोषण का आरोप लगाया है । नगर के बीबीपुर ठकुरान वार्ड के निवासी महेंद्र सिंह का आरोप है कि चेयरमैन पिछले एक साल से उनसे अपनी गाय भैंस खिलवाते थे और दुकान का काम करवाते थे किंतु पिछले महीने बिना बताए नौकरी से निकाल दिया और पैसा भी रोक लिया । अब पैसा मांगने पर दौड़ा रहे हैं और ठेकदार के पास भेज रहे हैं जबकि ठेकेदार का कहना है कि पैसा पीएफ में कट गया है । पूरे प्रकरण पर जब चेयरमैन अशोक जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कर्मचारी वेतन व्यबस्था और काम ना होने के चलते कर्मचारियों की छटनी की गई है निजी काम कराये जानें का आरोप सही नहीं है। आवश्यकता पड़ने पर फिर से काम पर रखा जायेगा। शेष बकाया भुगतान खाते में भेजने की प्रक्रिया गतिमान है।
निजी काम कराने का बढ़ रहा प्रचलन
जानकारों की माने तो नगर पंचायत द्वारा कर्मचारियों का शोषण करने की परिपाटी चल पड़ी है एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की पिछले कार्यकाल में भी उनको चेयरमैन और कुछ सभासदों का निजी काम करना पड़ता था इस बार भी वही चलन जारी है। जानकारों की माने तो नगर पंचायत कर्मचारियों से व्यक्तिगत कार्य कराना नियम विरुद्ध है बावजूद इसके नौकरी चली जानें के डर से संविदा कर्मी निजी कार्य करने को मजबूर है।