एन०सी०सी० कैडेटों ने पोस्टर बनाकर बताया नदियों और जल का महत्व

स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन०सी०सी०) कैडेटों ने भारतीय नदियाँ संस्कृतियों की जननी शीर्षक पर पोस्टर बनाकर स्पष्ट किया गयाकि भारत की नदियाँ ही भारतीय संस्कृति की उदगम स्थली है। इन्ही नदियों के द्वारा हीसंस्कृति का प्रवर्धन और पल्लवन होता है। एन०सी०सी० अधिकारी डॉं० अनिल यादव ने बताया ने कि सामाजिक सेवाओं के अन्तर्गत शासन के आदेशानुसार इस सामाजिक गतिविधि से एन०सी०सी0 कैडेटों को जोड़ा गया है। एन०सी०सी0 कंडेटो के द्वारा 20 पोस्टर को सम्मिलित किया गया। जिसमें अवरेश वर्मा, अण्डर आफीसर अभय प्रताप सिंह, कार्तिकेय उपाध्याय,अम्बुज यादव, खुशी सिंह, आर्या सिंह, प्राची सिंह सहित 20 कैडेटों द्वारा पोस्टर तथा तीन कैडेटों द्वारा उक्त शीर्षक पर विचार भी रखा गया।

Related Articles

Back to top button