कोहंडौर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम त्यागी ने दीपावली पर जरूरत मंद की मदद कर पेश की मिसाल

गाँव लहरिया न्यूज़/कोहंडौर

सडक किनारे बच्चों को मिट्टी का बना दीपक बेचते हुए देखकर कोहंडौर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम त्यागी ठहर गए और बच्चे से बात चीत करने लगे इस दौरान बच्चे ने बताया की उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं है इसलिए वह सड़क किनारे दीपक बेच रहा है। दीपक बेचने से जो पैसे मिलेंगे उससे उसका परिवार दीपावली का त्यौहार मनाएगा। बच्चे की बात सुनकर प्रभारी निरीक्षक कोहंडौर थाना राधेश्याम त्यागी की आंखे नम हो गई उन्होंने बच्चे से पूरे दियाली की कीमत पूछी तो उसने कहा साहब 500 रूपये। थानाध्यक्ष ने  बच्चे को 2500 रूपये देकर उसकी सारी दियाली खरीद ली और उसका त्यौहार अच्छा बना दिया। गाँव लहरिया रिपोर्टर हरिनारायण मिश्रा ने बताया की इंस्पेक्टर के इस कार्य की सराहना क्षेत्र में हो रही है।

द्वारा संपूर्ण दियली खरीद कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया तथा बच्चों से कहा कि आपकी उम्र पढ़ाई की है पढ़ाई करो यह कहकर उन्होंने संपूर्ण दियली एवं बच्चों का खिलौना खरीद तथा पैसे भी उनको दिया

Related Articles

Back to top button