एडिशनल एसपी के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान

पुलिस टीम ने बैंको में जाकर परखी सुरक्षा व्यवस्था

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

क्षेत्र में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अभियान के क्रम में सुबह के समय अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पट्टी कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अलोक कुमार ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान सिविल लाइन और राजपूत चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के द्वारा लोगों को यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया हेलमेट, डी यल और कागज लेकर चलने के बारे में भी बताया।

गाँव लहरिया रिपोर्टर से बात चीत के दौरान प्रभारी इंस्पेक्टर अलोक कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारीयों के र्निर्देशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों की सुरक्षा व सुरक्षित यात्रा से जुडा है चेकिंग के दौरान लोगो को सीट वेल्ट,हेलमेट,संयम गति से वाहन चलाने,नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे बातों के बारे में जानकारी दी इस दौरान उप निरीक्षक शुभम सिंह, उप निरीक्षक ज्योति सविता, उपनिरीक्षक अर्चना,मुख्य आरक्षी धर्मवीर सिंह, मुख्य आरक्षी मुकेश त्रिपाठी समेत उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button