पट्टी के अधिवक्ताओं से अफसरी दिखाना BDO को पड़ा भारी 

अधिवक्ताओं के विरोध के चलते संपूर्ण समाधान दिवस तहसील में नहीं हो सका, थाने में लगा संपूर्ण समाधान दिवस 

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। अधिवक्ताओं के विरोध के चलते संपूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर में ना मनाकर पट्टी कोतवाली में मनाया गया।आपको बता दें उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर गाजियाबाद में अधिवक्ताओं को ऊपर लाठी चार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। इस मामले को लेकर पट्टी तहसील के अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए न्यायिक कार्य का विरोध किया।

अधिवक्ताओं से अफसरी दिखाना BDO को पड़ा भारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हड़ताल के दौरान पट्टी के वीडिओ से अधिवक्ताओं की कहा सुनी हो गई इस दौरान BDO अपनी अफसरी झाड़ने लगे जिसपर अधिवक्ताओं से काफी कहासुनी हुई। इस दौरान BDO और अधिवक्ता आपस में हाथापाई भी करते नजर आए।

Related Articles

Back to top button