मरकहवा सांड के आतंक से सहमा ‘ईशनपुर’गांव
सांड की हमले से दर्जनों लोग घायल, वन विभाग ने खड़े किये हाथ
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
खेत तथा बाग में टहल रहे एक सांड के हमले से अब तक दर्जनों लोग घायल चुके हैं तथा कुछ लोग इलाज भी करवा रहे हैं । सांड को पकड़ने के लिये ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना भेजी थी जिस पर वहां से टीम भी आई थी किंतु सांड़ की आक्रामकता को देखकर वन विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिये तथा सांड को बिना पड़े वापस चले गये ।
कंधई थाना क्षेत्र के ईशनपुर गांव मेंईशनपुर गांव में एक सांड़ पिछले कई महीनो से आतंक मचाये हुये है, वह प्रभाकर सिंह के बाग सहित अन्य स्थानों पर टहलता रहता है तथा लोगों को देखते ही हमला कर घायल करता रहता है । इस सांड़ के हमले से अब तक एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं जिसमें कई लोग इलाज भी करवा रहे हैं । सांड़ का आतंक इतना है कि मजदूर लोग खेतों में नहीं जा पा रहे हैं तथा बाहर सोने वाले लोग भी छिपकर सो रहे हैं । सांड के आतंक को देखते हुये प्रभाकर सिंह ने वन विभाग को सूचना देकर सांड़ को पकड़ने की मांग की थी, जिस पर वन विभाग की एक टीम सांड को पकड़ने आई थी किंतु सांड़ की आक्रामकता को देखकर वन विभाग की टीम उसे न पकड़कर बैरंग वापस लौट गई । सांड के हमले से घायल लोगों के परिजनों ने सांड को पकड़ने तथा उसे अन्यत्र कहीं छोड़ने की उच्च अधिकारियों से मांग की है । अब देखना होगा की उनकी मांग पर अधिकारी कोई एक्शन लेते है या फिर टाल मटोल करेंगे।