भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का कल होगा श्रीगणेश
कल सुबह 9:00 बजे केसरी नंदन धाम भरोखन से हजारों की संख्या मे महिलाएं विशाल कलश यात्रा मे होंगी सम्मिलित
गांव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी तहसील क्षेत्र के भानेपुर (तिवारीपुर) गाँव स्थित गाना मिश्रा धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कल से शुरू होगा। कल भव्य विशाल कलश यात्रा के साथ इस सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश होगा। भव्य कलश यात्रा का आयोजन सुबह 9:00 बजे से किया गया है। यह यात्रा केसरी नंदन धाम भरोखन से चलकर कथा स्थल पर आकर सम्पन्न होंगी। इस दौरान हजारों की संख्या मे दूर दराज से आयी महिलाएं सम्मिलित होंगी।
इस दौरान भव्य आयोजन के संयोजक पट्टी तहसीलदार क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी रामजग मिश्रा (गाना मिश्रा) व कथा के मुख्य यजमान सावित्री टेक्सटाइल्स के प्रोपराइटर इंद्रमणि मिश्र ने सभी भक्तों को आवाहन करते हुए बताया कि यह सात दिवसीय कथा कल 6 नवंबर से शुरू होगा जो 12 नवंबर तक निरंतर चलेगा सभी भगवतभक्त इस कथा को श्रवण करने हेतु शाम 3:00 बजे पहुंच कर कथा व्यास पूज्य श्री निर्मल शरण जी महाराज के द्वारा अमृतमयी कथा का रसपान करें। साथ ही उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे सभी क्षेत्रवासी पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण करे। सभी भक्त कथा श्रवण करने के लिए शाम 3:00 बजे पहुंच कर कथा व्यास पूज्य श्री निर्मल शरण जी महाराज के द्वारा अमृतमयी कथा का रसपान करें।