व्यापारी को सरेराह रोककर पीटा और 50 हज़ार लूट कर चले गए बदमाश

नरसिंहपुर गांव निवासी कमरुल पुत्र आबिद सहित सात अज्ञात

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कधंई थाना क्षेत्र के पूरे पांडे दीवानगंज बाजार निवासी कृष्णा गुप्ता 26 वर्ष पुत्र रामजी गुप्ता से शनिवार को दोपहर दो बजे नरसिंहपुर गांव निवासी आबिद के ई रिक्शा में टक्कर हो गई थी। उस दौरान कहासुनी ही हुई थी। जिसमें ई रिक्शा चालक आबिद अली की तरफ से आए लोगों ने कृष्ण गुप्ता की मोटरसाइकिल अपने घर उठा ले गए थे स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद कृष्ण की बाइक रविवार की शाम दीवानगंज बाजार भेज दिया सोमवार की सुबह 10:00 बजे कृष्ण गुप्ता अपनी मोटरसाइकिल से नरसिंहपुर गल्ले की गोदाम पर जा रहा था। नरसिंहपुर पट्टी प्रतापगढ़ सड़क पर कृष्ण गुप्ता पहुंचा था इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार और स्विफ्ट डिजायर कार में चार सवार कुल आठ लोगों ने कृष्ण गुप्ता को रोक लिया लाठी डंडे लोहे की राड हाकी से हमला कर दिया देखते ही देखते आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोप है कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गडौरी गांव में किसान का धान का बकाया रुपया पचास लिया था देने जा रहा था जेब से आरोपी रुपया भी ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम लेकर गई, है पीड़ित ने नरसिंहपुर गांव निवासी कमरुल पुत्र आबिद व आबिद सात अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

सरे बाज़ार असलहा लहरा कर फरार हुए बदमाश

पिता के साथ हुई मारपीट के बाद कृष्णा गुप्ता को मारने पीटने के दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक कार से आएं आरोपी ने अवैध असलहा लहरा कर दहशत फ़ैलाने का प्रयास किया और असलहा लहराते हुए धमकी देते हुए हुए भाग निकले इस संबंध में थानाध्यक्ष कधंई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि एक्सीडेंट को लेकर दोनों में दो दिन पहले मारपीट हुई थी असलहा लहराने तथा पचास हजार रुपए लूट की बात सरासर ग़लत है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button