पट्टी के मेले को लेकर तैयारियां तेज़, समिति के लोगों के साथ अधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न

एसडीएम तनवीर अहमद की अध्यक्षता में स्थानीय डाक बंगले में कमेटी के लोगों के साथ सहयोगी विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई संपन्न

24, 25, 26 नवंबर को संपन्न होने वाले पट्टी के तीन दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेला के सकुशल संपन्नता के लिए बुधवार को एसडीएम तनवीर अहमद की अध्यक्षता में स्थानीय डाक बंगले में कमेटी के लोगों के साथ सहयोगी विभागीय अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

24 नवंबर रविवार से शुरू होने वाले मेले के प्राचीनता व ऐतिहासिकता के बारे में जानकारी देते हुए समिति के सह प्रबंधक रामचरित्र वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए सहयोग मांगा। अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल ने बताया कि वर्ष 1910 में पट्टी कोतवाली के थानेदार सेवा राम सिंह द्वारा शुरू किए गए पट्टी मेला की इस परंपरा को श्री रामलीला समिति द्वारा पिछले 114 वर्षों से संचालित किया जा रहा है।इस दौरान कमेटी के लोगों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से पट्टी में जलापूर्ति ठप है। इसके लिए कई बार प्रयास के बाद भी जल निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मेला के दौरान मेले में आने वाले व्यापारियों के लिए जल निगम का पानी काफी उपयोगी होता है। एसडीएम द्वारा जल निगम के प्रतिनिधि की पुकार की गई तो कोई उपस्थित नहीं था। इस पर एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने इस संबंध में तुरंत जल निगम के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखने के निर्देश दिए।विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी एसबी प्रसाद ने बताया कि मेले के दौरान ट्रिपिंग समस्या को देखते हुए अभियान के अंतर्गत पूरे पट्टी नगर में एबीसी केवल लगा दी गई है। इस बार ट्रिपिंग की कोई समस्या नहीं होगी।लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता संदीप सिंह ने बताया कि मेला मैदान से बाईपास की ओर जाने वाली सड़क के मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। नगर के मुख्य सड़क की मरम्मत विश्व की शुरू की जाएगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने मेले में सफाई कर्मचारियों के साथ अन्य व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने का भरोसा दिलाया।अंत में एसडीएम तनवीर अहमद व सीओ आनंद कुमार ने कमेटी के लोगों को आश्वस्त किया कि मेला के सफल आयोजन के लिए पूर्व की भांति प्रशासन व पुलिस के साथ अन्य विभागों का सहयोग इस वर्ष भी मिलेगा। बाद में एसडीएम व सीओ के साथ तहसीलदार एवं कोतवाल ने मेला मैदान गली से लेकर मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। मेले में व्यवस्था को लेकर समिति के लोगों से भी मेला क्षेत्र में ही पूछा। बैठक में तहसीलदार पवन कुमार सिंह, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, कोतवाल आलोक कुमार, डॉ पंकज कुमार सहित पट्टी नगर के विभिन्न स्कूलों के संचालक, कर्मचारियों के साथ श्री रामलीला समिति के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button