पुण्यतिथि पर याद किये गए बाबू वीरेंद्र बहादुर सिंह
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा नेता विनोद पांडेय
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
वीणापाणी इंटरमीडिएट कॉलेज मुजाही के संस्थापक स्वर्गीय बाबू वीरेंद्र बहादुर सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि रविवार को विद्यालय परिसर में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मोती सिंह के मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय सहित संस्थापक के परिवार और विद्यालय परिवार के लोगों द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद पांडेय ने कहा कि बाबू वीरेंद्र बहादुर सिंह ने निजी विद्यालय की नींव रखी थी। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अवसर दिए। उन्होंने शिक्षा की अलख जगाई उनके द्वारा शिक्षित छात्रों ने भारत में उपयोगी पद पर योगदान कर देश व राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। उनके योगदान को छात्र एवं अभिभावक सदा याद रखेंगें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि पूर्व सीडीओ अवधेश सिंह सहित विद्यालय परिवार व संस्थापक के परिवार के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर रवींद्र प्रताप सिंह, दिनेश बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, राना सिंह नारंगपुर फतेह बहादुर सिंह अंजुल मिश्रा ज्ञानेश्वर तिवारी समेत और विधायलय परिवार के लोग मौजूद रहे।