असुढ़ी गाँव में डुगडुगी बजाकर पुलिसफ़ोर्स ने दी कुड़की की चेतावनी
जानलेवा हमले के आरोपी अंकित सिंह के घर पुलिस ने कराई मुनादी
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
न्यायालय के आदेश पर जानलेवा हमले के दर्ज मुकदमे मु० अ० स० 536/23 धारा 307,323, 427 , 504,506, 341में फरार चल रहे आरोपों के घर कोतवाली पुलिस ने मुनादी कराई। गांव में डुगडुगी बजते ही तमाशबीनों की खासी भीड़ जमा नजर आई।
क्या है मामला?
कोतवाली क्षेत्र के असुढ़ी गांव आपसी रंजिश में जानलेवा हमले के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी अंकित सिंह पुत्र राकेश सिंह जानलेवा हमले के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा है। मामले में न्यायालय के आदेश पर पट्टी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच धारा 82 ( कुड़की ) की कार्रवाई करते हुए मुनादी कराई। इस दौरान पूरेधना चौकी इंचार्ज एहसानुल हक खां, कांस्टेबल मुकेश त्रिपाठी, सत्यम शर्मा, विनोद सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने गांव में मुनादी कराई। इस दौरान डुगडुगी की आवाज सुनकर गांव में तमाशबीनों की खासी भीड़ जमा नजर आई।