कदम-कदम पर लापरवाह पुलिस, कैसे होगा पट्टी का ऐतिहासिक भरत मिलाप संपन्न?
मंगलवार रात 10 बजे से चौकिया निकालने का सिलसिला शुरू होगा और पूरे नगर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर में बुधवार को होने वाले ऐतिहासिक भरत मिलाप की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार रात 10 बजे से चौकिया निकालने का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें भारी भीड़ जुटने की संभावना है। श्री रामलीला समिति ने अपनी ओर से सभी इंतजाम कर लिए हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही चिंताजनक बनी हुई है।नगर में सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिख रही है। वाहनों को बेरोकटोक नगर में जाने दिया जा रहा है, जिससे बार-बार जाम लग रहा है। बाइपास तिराहे पर सुरक्षा के लिए केवल एक होमगार्ड तैनात है। ऐसे में सवाल उठता है कि लाखों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस के पास क्या योजना है?
लोगों को वर्ष 2018 की घटना याद है, जब भरत मिलाप के दिन पुलिस की लापरवाही के कारण नगर में अराजकता फैल गई थी। बाइक सवारों की मनमानी और रामलीला समिति के सदस्यों के साथ विवाद ने मारपीट और भगदड़ का रूप ले लिया था। स्थिति इतनी बिगड़ी कि कोतवाली का घेराव करना पड़ा। जिला मुख्यालय से एडीएम और एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था।
श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल ने क्या कहा
श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जुगगीलाल जायसवाल ने कहा कि हम डीएम और एसपी से अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। 2018 जैसी घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए पुलिस को सक्रिय होना पड़ेगा।”अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और पुलिस ऐतिहासिक भरत मिलाप को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए क्या कदम उठाते हैं।