ख़बर का दिखा असर : एडिशनल एस पी ने संभाली सुरक्षा की कमान, सड़क पर पुलिस के जावनों संग किया मार्च, भरत मिलाप को लेकर सतर्क हुई पुलिस

एसडीएम तनवीर अहमद,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह,सीओ आनंद कुमार राय, कोतवाल आलोक कुमार सिंह, मेला प्रभारी इंद्रेश प्रजापति, सहित पुलिसकर्मियों ने किया मार्च

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले पर भरत मिलाप को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है। किसी प्रकार की कोई हुड़दंगई ना हो और आम जनमानस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए एसडीएम तनवीर अहमद अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह, क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय, पट्टी कोतवाल आलोक कुमार सिंह,और पूरी मुस्तैदी के साथ हर जगह निगरानी कर रहे हैं। जहां एक तरफ पट्टी नगर में उत्सव जैसा माहौल है वहीं अराजक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन के पुख्ता इंतजाम की हर जगह प्रशंसा हो रही है वहीं विद्युत व्यवस्था भी बेहतर तरीके से आपूर्ति की जा रही है पट्टी एसडीओ एसबी प्रदाद ने बताया कि भरत मिलाप के अवसर पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना लोगों को ना करना पड़े इस बात का विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। पट्टी पट्टी एसडीएम तनवीर अहमद, सीओ आनंद कुमार राय तथा कोतवाल आलोक कुमार सिंह ने सभी लोगों से सहयोग करने की बात कही और अराजक तत्वों की किसी भी गतिविधि या हरकत को तुरंत सूचना देने के लिए कहा है।

कदम-कदम पर लापरवाह पुलिस, कैसे होगा पट्टी का ऐतिहासिक भरत मिलाप संपन्न?

Related Articles

Back to top button