संविधान को आत्मसात कर करें राष्ट्र निर्माण-जनपद न्यायधीश

संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ सभागार में लोगों को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ ने कहा कि संविधान दिवस के दिन हम लोगों को प्रण करना चाहिए कि संविधान के मूल तत्व मौलिक अधिकार, मूल कर्तव्यों, व्यक्ति की गरिमा एवं समान अवसर को अपने सामाजिक, दैनिक, व्यवहारिक एवं कार्य स्थल पर प्रयोग करेंगे । संविधान के निर्माण में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की अग्रणी भूमिका रही है ,जिसमें संविधान सभा में 15 महिलाओं ने संविधान को बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाह किया था। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जितना सजग हमें अपने मौलिक अधिकारों के प्रति रहना है उतनी ही सजकता हमें अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति रखनी चाहिए। जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अधिकारियों एवं उपस्थित लोगों को संविधान के उद्देश्यिका का वाचन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सुमित पवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज प्रतापगढ़ में किया। इस अवसर पर अपर जिला जज पारुल वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा मौलिक कर्तव्यों का पालन कर हम संविधान का सम्मान करते हैं। इस अवसर पर सिविल जज सीनियर डिवीजन भावना भारती ने कहा कि हम लोगों को स्वच्छता की आदतों को आत्मसात करना चाहिए, तथा व्यक्तिगत स्थान के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में सिविल जज अंकिता वर्मा, सिविल जज कुसुम वर्मा, सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल अभय प्रताप सिंह ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी गण , लीगल एड डिफेंस काउंसिल, न्यायालय के कर्मचारी, पीएलवी,पैनल अधिवक्ता आदि लोग मौजूद रहे। आज की कार्यक्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्रों द्वारा मार्च पास किया गया ।

Related Articles

Back to top button