हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरे जनसत्तादल लोकतंतांत्रिक के कार्यकर्ता

एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह 'गोपाल जी' के नेतृत्व में जनसत्तादल लोकतंतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी दूतावास का किया घेराव

गाँव लहरिया न्यूज़/दिल्ली

जनसत्तादल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी दूतावास का घेराव किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल जी’ ने किया। प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रही हिंसा और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना था। कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और बांग्लादेशी सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की करी माँग

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से संबंधित मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें विवादित परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद इस्कॉन से जुड़े अनुयायियों और हिंदू समुदाय ने उनकी रिहाई की मांग तेज कर दी है।

स्कॉन समुदाय का दावा है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी धार्मिक भेदभाव और हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही योजनाबद्ध कार्रवाई का हिस्सा है। उनकी रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आवाज उठाई जा रही है, और भारत सहित कई देशों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

इस्कॉन संगठन और अन्य मानवाधिकार समूह बांग्लादेश सरकार से उनकी सुरक्षित रिहाई और न्याय सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति और धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े किए हैं।आपको बता दें की इन दिनों बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं। इनमें धार्मिक हिंसा, मंदिरों और मूर्तियों पर हमले, जबरन धर्म परिवर्तन, संपत्ति पर कब्जा और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार जैसी समस्याएं शामिल हैं। हाल के वर्षों में, दुर्गा पूजा के दौरान हिंसा और हिंदू मंदिरों पर हमले जैसी घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ाई है। स्थानीय हिंदू संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बावजूद इसके हिन्दुओं पर लगातार हमले जारी है ऐसे में जनसत्तादल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी दूतावास का घेराव कर बांग्लादेश के राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर मामले में दखल देने की बात कही।

 

 

 

Related Articles

Back to top button