पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चरैया गाँव में दिनदहाड़े गोली चलने की चर्चा से दहशत का माहौल

घर में घुस कर गोली मारे जानें की चर्चा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चरैया गाँव में बीते शनिवार को गोली चलने की चर्चा क्षेत्र जोर शोर से है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल से फायर झोंक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बनाया वारदात की जगह का वीडिओ उठा ले गई ‘खोखा’

गाँव लहरिया को जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुँची पुलिस फ़ोर्स में घटना स्थल का विडिओ बनाया और मौके से दगी कारतूस बरामद कर अपने साथ लेकर चली गई। क्षेत्र में गोली चलने की चर्चा बड़े जोरो पर है। गाँव लहरिया रिपोर्टर मामले की पड़ताल कर रहे हैँ और किसने गोली चलाई और किसपर चलाई क्या पुलिस के पास कोई शिकायत पहुँची इनसब की जानकारी जल्द ही मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button