बिजली विभाग का कारनामा,मृत्यु के 10 साल बाद नया कनेक्शन करके भेजा आरसी
परिजनों ने एसडीओ सदर से की शिकायत
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
मृत्यु के दस साल बाद नया कनेक्शन करते हुए बिजली विभाग ने मर चुकें उपभोक्ता के नाम 48 हजार रुपए का बिल भेजते हुए आरसी जारी कर दिया। कधंई थाना क्षेत्र के पूरे पांडे दीवानगंज निवासी जोखई राम पुत्र महादेव की अप्रैल 2013 में बीमारी के चलते मौत हो गई है। तेरहवीं आदि के बाद परिजनों ने पुराना घरेलू बिजली कनेक्शन संख्या 751700609961 का बकाया जमा करके कनेक्शन कटवा कर दूसरे के नाम कनेक्शन ले लिया। 11 साल के बाद बिजली विभाग ने जोखई राम के नाम नया कनेक्शन 8719231100 करके जोखई राम के घर 48 हजार रुपए का बिल भेजते हुए आरसी जारी कर दिया आरसी मिलने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई मामले की शिकायत एसडीओ सदर से की गई है।