सेमेस्टर परीक्षाएं आज से प्रारंभ

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज की विषम सेमेस्टर एल०एल०बी०., बी०एड०. बी०ए०, बी०एस०सी०, एम०ए० तथा अन्य कोर्सो की प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से प्रारम्भ होकर 06 जनवरी तक चलेंगी।

स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी को एल०एल०बी के तीन कालेजों जैसे नारायण महाविद्यालय गाधियावा, हरे रामा हरे कृणा महाविद्यालय बीबीपुर बारडीह, पं0 त्रिलोकी नाथ महाविद्यालय देइडीह धौरहरा, मां कलावती महाविद्यालय, सरयू देवी महाविद्यालय तथा पं0 राजपति महाविद्यालय परमीपट्टी, आदि का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। केंद्र अध्यक्ष प्रो० अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि प्रथम पाली एल०एल०बी० प्रथम सेमेस्टर में पंजी० 235, तृतीय सेमेस्टर तृतीय पाली में 51 बी ०एड० तृतीय सेमेस्टर तृतीय पाली में 132 छात्र पंजीकृत है। परीक्षा को सुचितापूर्ण सम्पन कराने हेतु प्रोo आर०बी० अगहरि, प्रो० मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ०अनिल, डॉ0 दिलीप सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्र तथा डॉ० अनिल यादव, बृजेश पाण्डेय सहित आठ प्राध्यापकों का आन्तरिक सचल दल तथा सहायक केंद्रध्यक्ष बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button