घर पर चढ़कर असलहे से झोंका फायर,जान से मारने की दी धमकी, FIR दर्ज
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
सकरा गांव निवासी राजेंद्र प्रताप सिंह 16 नवंबर को सुल्तानपुर जनपद के बनगवाडीह अपने भाई ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। द्वारपूजा के दौरान बनगवाडीह (बेरुआ) गांव का एक युवक संदीप सिंह शराब के नशे में राजेंद्र प्रताप सिंह से मारपीट गाली-गलौज करने लगा ससुराल पक्ष तथा गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।17 नवंबर को राजेंद्र प्रताप सिंह अपने घर सकरा आ गये 18 नवंबर को संदीप सिंह अपने तीन चार साथियों के साथ बाइक से सकरा गांव पहुंचा और घर के सामने अवैध असलहे से हवाई फायरिंग किया साथ में रहें चार अन्य लोगों के हाथों में धारदार हथियार था घर के लोग डर कर घर का दरवाजा बंद कर लिया मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी पुलिस आने की जानकारी होने पर आरोपी संदीप सिंह साथ आए चार अन्य लोग जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाने का प्रयास किया आरोपियों की तलाश में कधंई पुलिस ने पीछा किया आरोपी बाइक से भाग निकले पीड़ित राजेंद्र प्रताप सिंह ने कधंई पुलिस को तहरीर दी मामले को गंभीरता से लेते हुए संदीप सिंह जनपद सुलतानपुर साथ में आए चार अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।