सात साल से कालोनी के लिए भटक रहा दिव्यांग,मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों से लगाई गुहार

विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के परान पुर गांव का मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/बाबाबेलखर नाथ धाम

एक तरफ सरकार गरीबों मजलूमों छप्पर में रह रहे गरीबों के लिए प्रतिवर्ष हजारों लाखों प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास मुहैया करवा रही है। लेकिन हकीकत में पात्रों तक योजनाएं पहुंच ही नहीं पा रही है। ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी की सांठगांठ से अपात्र लाभ उठा ले रहे हैं। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के परान पुर गांव निवासी प्यारेलाल वर्मा सात साल से आवास के लिए दर दर भटक रहा है। पूरी तरह से दिव्यांग प्यारेलाल वर्मा मुख्यमंत्री सांसद विधायक एम एल सी जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान को लिखित आवास दिलाएं जाने की गुहार लगाई लेकिन किसी भी जिम्मेदार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। प्यारेलाल व पत्नी अनीता दोनों ही पैर से दिव्यांग है। प्यारेलाल के बेटी अंजली 10 साल एक बेटा अभिषेक 6 साल का है। दिव्यांग प्यारेलाल किसी तरह से टीनशैड रखकर जीवन बसर कर रहा है। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने आवास के लिए प्रयास किया लेकिन ढांक के तीन पात वाली बात साबित हुई। सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले राशन तथा इधर उधर मजदूरी करके प्यारेलाल जीवन को काट रहा है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे से बात की गई उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है अगर इस तरह का मामला है तो आवास प्लस में नाम भेजकर प्यारेलाल वर्मा को आवास योजना दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button