तरुण चेतना ने किया मनवाधिकार दिवस का आयोजन

स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तरुण चेतना और सेंटर फॉर हेल्थ एंड सोशल जस्टिस के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत रामपुर खागल के डा० भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वास्थ्य का अधिकार विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि बिना भेदभाव के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पाना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है ,मुफ्त चिकित्सा उपचार,सुरक्षित और स्वस्थ्य जीवन जीने का अधिकार मानव अधिकार के अंतर्गत शामिल है, स्वास्थ्य के अधिकार के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन कहता है कि सभी के लिए स्वास्थ्य के बिना कोई सम्मान,स्वतंत्रता और न्याय नहीं हो सकता।कार्यक्रम में लोगो को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ,आयुष्मान भारत कार्ड पर मिलने वाली सेवाओं के बारे में लोगो को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में सेतु परियोजना के रिसर्च ऑफिसर श्याम शंकर शुक्ल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं करनी होगी जो हमे संविधान ने दिया है। श्री शुक्ल ने बताया कि संविधान हमे रंग,भाषा,जाति,धर्म,क्षेत्र के आधार पर भेदभाव करने से रोकता है। कार्यक्रम के अंत में उपास्थित लोगो ने अम्बेडकर प्रतिमा के सामने संकल्प लिया कि यदि कही भी किसी के साथ भेदभाव होता है तो हम सब मिलकर आवाज उठाएंगे और अपने अधिकारों की रक्षा करेगे।

इसी क्रम में बाल अधिकार परियोजना के अंतर्गत बहुता गाँव में बच्चो ने कैंडिल मार्च निकालकर लोगो को मनवाधिकार का संदेश दिया और “बच्चो को मिले बाल अधिकार,यही तो है मानवाधिकार” जैसे नारे लगाकर बाल अधिकार और मानवाधिकार के प्रति लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर तरुण चेतना के कार्यकर्ता अच्छेलाल बिंद,हकीम अंसारी, शहीद, हुसनारा, कलावती, शकुंतला,आरती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button