सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ के चिकित्सक अमृतलालपर ऑपरेशन में लापरवाही बर्तने का आरोप , परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
पट्टी के रायपुर स्थित कलावती हॉस्पिटल में प्राइबेट प्रैक्टिस करते हैँ डॉ अमृतलाल
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी प्रतापगढ़।
कोतवाली पट्टी क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी शुभम तिवारी ने कोतवाली पट्टी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित के पिता देवेंद्र नाथ तिवारी के पेट में पित्त की थैली में पथरी थी इसके संबंध में पीड़ित जब अमरगढ़ सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक अमृत लाल यादव के पास पहुंचा तो वह सरकारी अस्पताल की हालत पर व्यवस्था मुहैया न होने की बात कर अपने निजी चिकित्सालय कलावती हॉस्पिटल रायपुर रोड पट्टी पर बुला लिए समुचित सलाह देते हुए अल्ट्रासाउंड सिटी,स्कैन इत्यादि जांच भी करवा लिए। फिर इलाज का खर्चा भी जमा करवा लिए इसके बाद चिकित्सकों के द्वारा ऑपरेशन कर दिया गया इसके बाद चिकित्सकों ने सब कुछ ठीक-ठाक होने का परिजनों को भरोसा दे दिए। मरीज से दो-तीन घंटे के बाद ही मुलाकात करने का निर्देश दिया गया था। पीड़ित परिजनों ने रात जैसे तैसे बिताने के बाद सुबह जब मरीज के पास पहुंचे तो हालात देखकर दंग रह गए। शिकायती पत्र में बताया गया है कि पीड़ित मरीज की हालत आपरेशन के कुछ देर बाद ही बिगड़ रही थी लैट्रिन पेशाब होने में समस्या आ रही थी रक्त का बहाव होने की भी बात कही गई है। जिसके चलते मरीज मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया। जिसकी जानकारी जब संबंधित चिकित्सक को मरीज के परिजनों द्वारा दिया गया तो तत्काल खून की आवश्यकता होने की बात कही तो आनन फानन में मरीज को लेकर समुचित इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया जहां पर स्थिति में सुधार आया।शिकायतकर्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ के चिकित्सक अमृतलाल और उनके सहयोगी डॉक्टर पर लापरवाही पूर्ण इलाज करने के साथ-साथ खड्यंत्र का भी आरोप लगाया है।