ड्रैगन फ्रूट में बदल दी किस्मत, लखपती बना किसान
उद्यान विभाग के सहयोग से प्रतापगढ़ के कृषक ऐशराज ने उगाये अमेरिकी फल ड्रैगन फ्रूट
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया है कि प्रतापगढ़ आंवले की खेती के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है, ऐसे में जनपद के ऐशराज सरोज ग्राम-बघेवरा विकास खण्ड-शिवगढ़ के कृषक द्वारा विदेशी फल ड्रैगन फ्रूट जो भारत में कमलम के नाम से जाना जाता है इसकी खेती की शुरूआत की। ऐशराज सरोज द्वारा वर्ष 2020 में उद्यान विभाग के सहयोग से अपने खेत में 500 लाल गुलाबी ड्रैगन फ्रूट के 125 पिलर पर लगाया था। विभागीय देख-रेख में लगभग 18 महीने में पहला फल आया। पहली बार रूपये 55000 का फल तथा रूपये 75000 का पौध भी बेचा गया था। इस वर्ष रूपये 215000 का फल तथा 2000 पौध रूपये 70 प्रति पौध की दर से रूपये 210000 का पौध बेचा गया है। कृषक का मानना है कि दस बिस्वा में इससे अधिक मुनाफा कोई और फसल दे ही नही सकती। उद्यान विभाग के तरफ से मुझे इस पर अनुदान भी मिला था। वास्तव में ड्रैगन फू्रट ने मेरी किस्मत ही बदल दी। कृषक का कहना है कि 20 वर्षो के लिए मेरी फैक्ट्री लग गयी है। कृषक का कहना है कि आस-पास के जनपद जैसे-जौनपुर, सुल्तानपुर के कृषक मेरे पास से पौध ले जाकर इसकी खेती प्रारभ की है।