पूरे भुलई गाँव के अंकित तिवारी का बिहार TGT में हुआ चयन
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पूरे भुलई गाँव के अंकित तिवारी ने बिहार में TGT शिक्षा परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे बिहार प्रदेश में 185वीं रैंक पाकर सामाजिक विज्ञान विषय में शिक्षक पद प्राप्त किया है। गाँव में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अंकित अपनी पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी छात्रों को पढ़ाने का भी कार्य करते थे। पुत्र की उपलब्धि पर पिता गायक मनोज तिवारी हर्षित है। गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान अंकित ने बताया की उनकी इस सफलता में शिक्षक मार्गदर्शक निर्माण एकेडमी के संस्थापक शेखर मिश्र सर का बड़ा योगदान है। शिक्षक पद पर चयन होने की ख़बर फ़ैलते ही घर पर बधाई देने पहुँचे लोगों को बड़े भाई योगगुरु प्रतीक उर्फ़ अंशु तिवारी ने लोगों का मुँह मीठा कराया इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार तिवारी, अधिवक्ता मनीष तिवारी, अधिवक्ता उमेश तिवारी, भाष्कर, सोनू, बलराम, संदीप, प्रकाश, अम्ब्रीश, आशीष उपस्थित रहे।