समाजसेवी राकेश पाण्डेय पर लगा ग्रामसभा की ज़मीन कब्ज़ाने और धमाकाने का आरोप

घर के बगल स्थित खाली पड़ी ज़मीन/गड्ढे पर डाल रहे थे मिट्टी, मंदिर बनवाने का था प्लान, पडोसी ने रोका, दी पुलिस को तहरीर

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पूरे बोधराम मैंनहा गाँव में ग्राम सभा की ज़मीन को लेकर रार मच गया। मौके पर पहुँची 112 पुलिस ने मामले को शांत कराया फिलहाल एक पक्ष ने पट्टी कोतवाली में नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज किये जानें का निवेदन किया है।

क्या था पूरा मामला?

गाँव के समरजीत पाण्डेय ने गाँव के ही चर्चित समाजसेवी राकेश पाण्डेय के खिलाफ पट्टी कोतवाली में तहरीर देते हुए खुद को धमाकाये जानें गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। गाँव लहरिया रिपोर्टर को मामले की जानकारी देते हुए समरजीत पाण्डेय ने बताया की उनके घर के सामने सडक उस पार ग्राम सभा की गड़ही है जिसको राकेश पाण्डेय पटवा कर कब्ज़ा करना चाहते है जब मैंने और पिता जी ने रोकने की कोसिस की तो उन्होंने घर पर धावा बोल दिया और धमाकाया और गाली गलौज किया।

क्या बोले राकेश पाण्डेय?

आरोपों पर जब गाँव लहरिया सूत्र ने राकेश पाण्डेय से बात किया तो उन्होंने कहा पिता जी के देहांत होने के बाद कार्यक्रम किये जानें को लेकर साफ सफाई की जा रही थी। घर के बगल मिट्टी डाल कर समतल किया जा रहा था लेकिन सडक के उसपर स्थित पडोसी जबरन मिट्टी ढो रहे डंफर पर अद्धा मारने लगे और गाली गलौज करने लगे और जब उनसे इसका कारण पूछने के लिए गए तो जबरन गाली गलौज पर आमादा हो गए।

विडिओ हुआ वायरल..

पूरे मामले. में एक विडिओ भी वायरल हुआ है जिसमें दोनों पक्ष बात चीत करते और 112 पुलिस फ़ोर्स आने और आपस में गाली गलौज की बात निकल कर सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button