14 जनवरी को मनाया जायेगा प्रमुख सुशील सिंह का जन्मदिन,सूबे के दो पूर्व मंत्री करेंगे शिरकत
गाँव लहरिया न्यूज़/विज्ञापन डेस्क
जिले के चर्चित ब्लॉक प्रमुख का जन्मदिन, सूबे के दो पूर्व मंत्रियों की रहेगी खास मौजूदगी
प्रयागराज में 14 जनवरी से जहां महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है, वहीं पट्टी क्षेत्र का रामकोला गांव इस दिन एक और “गरीबों का महाकुंभ” का गवाह बनेगा। जिले के चर्चित और बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह इस दिन अपना जन्मदिन मना रहे हैं, जिसमें समाजसेवा और जनहित के कार्य प्रमुख आकर्षण होंगे।
सूबे के दो पूर्व मंत्रियों की शिरकत
इस खास मौके पर गाँव लहरिया रिपोर्टर को जानकारी देते हुए सुशील सिंह ने बताया की उनके जन्मदिन के अवसर पर सूबे के दो पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ और शिवाकांत ओझा समेत जिले के कई नामचीन दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे। आयोजन के दौरान क्षेत्र के गरीबों को कंबल वितरित किए जाएंगे, जिससे ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिल सके।प्रमुख सुशील सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। कंबल वितरण के अलावा अन्य कई जनहित योजनाओं की भी घोषणा संभावित है। आयोजन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं, और क्षेत्र में इसको लेकर भारी उत्साह है।
चर्चा का केंद्र बने सुशील सिंह
सुशील सिंह अक्सर अपनी जनसेवा और सार्वजनिक कार्यों के लिए चर्चा में रहते हैं। जन्मदिन के इस भव्य आयोजन ने उन्हें एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बना दिया है। पूरे क्षेत्र में उनकी छवि “गरीबों के मददगार” और “सामाजिक योद्धा” के रूप में उभर रही है।
14 जनवरी को रामकोला बनेगा आकर्षण का केंद्र
रामकोला गांव का यह आयोजन सिर्फ सुशील सिंह के जन्मदिन का उत्सव नहीं होगा, बल्कि समाजसेवा का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करेगा। 14 जनवरी को इस ऐतिहासिक आयोजन में आम जनता के साथ-साथ क्षेत्र के नेताओं और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से यह दिन खास बन जाएगा।
ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों में उत्साह
इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों के बीच उत्साह का माहौल है। ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के इस कदम से एक बार फिर उनकी समाजसेवी छवि और मजबूत हो रही है।