सैफाबाद के बिजली बकाएदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

विद्युत बिल ब्याज माफी योजना का लाभ लेने में उपभोक्ताओं की रुचि कम होने पर भड़के एम डी

गांव लहरिया न्यूज़/सैफाबाद

मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता के लिए विद्युत बिल के ब्याज पर ब्याज माफी योजना 15 दिसंबर से शुरू की गई है, जो 31 जनवरी तक जारी रहेगी। योजना “पहले आओ, पहले अधिक छूट पाओ” के सिद्धांत पर आधारित है। सैफाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत लगभग 6400 उपभोक्ता इस योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं।

गाँव लहरिया को जानकारी के अनुसार 6400 बकायेदारों में से अब तक केवल 380 उपभोक्ताओं ने ही योजना का लाभ उठाया है, जबकि शेष उपभोक्ता रुचि नहीं दिखा रहे हैं। बकाया राजस्व वसूली में आ रही समस्या के समाधान हेतु पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी ने निर्देश दिए हैं कि सैफाबाद उपकेंद्र पर पुलिस बल और बिजनेस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जाए।

बकाएदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

बकाया जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी है। ऐसे उपभोक्ताओं की केवल जोड़ी जाएगी, और 138 B के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाबत डीएम और एसपी को भी पत्र लिखा गया है कि वे राजस्व वसूली में सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति विद्युत बिल जमा करने में बाधा डालता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button