बैनामें की ज़मीन पर नहीं कर पा रहे निर्माण, अवैध हस्तक्षेप और गुंडई का आरोप

अधिवक्ता शिवम सिंह ने बीबीपुर के राघवेंद्र सिंह संतोष और विपिन सिंह व 4- 5 अज्ञात पर जमीन में निर्माण रोकने का लगाया आरोप

गांव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी तहसील के बीबीपुर गांव में जमीन विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय निवासी और पेशे से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शिवम सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी खरीदी हुई ज़मीन पर निर्माण कार्य में अवैध हस्तक्षेप हो रहा है। उन्होंने बीबीपुर के राघवेंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह और उनके चचेरे भाई विपिन सिंह पर 4-5 अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गुंडागर्दी और धमकी देने का आरोप लगाया है।शिवम सिंह का कहना है कि ये लोग जबरन उनकी ज़मीन पर निर्माण कार्य रोक रहे हैं, गाली-गलौज कर रहे हैं, और मारपीट की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति क्षेत्र में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राघवेंद्र सिंह, विपिन सिंह व अन्य 4- 5 लोग उनकी जमीन पर जबरन निर्माण रोकने का प्रयास कर रहे हैं । यह लोग न केवल जमीन पर निर्माण रोकने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि मारने पीटने की धमकी भी दे रहे हैं । शिवम ने बताया कि विगत दिनों गांव के ही जगदंबा सिंह आदि ने भी इन्हीं लोगों पर जमीन कब्जा करने का प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें कार्यवाही लंबित है ।

प्रशासन से मांग

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने प्रशासन और पुलिस से तुरंत हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

न्याय की गुहार

पीड़ित पक्ष ने यह भी अपील की है कि दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएं और प्रभावित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। प्रशासन से यह अपेक्षा है कि वह गुंडागर्दी और अवैध कब्जों पर प्रभावी रोक लगाए।

क्या प्रशासन इस गंभीर मामले पर सख्त कार्रवाई करेगा, या यह विवाद अन्य घटनाओं की तरह अनसुना रह जाएगा?

 

 

Related Articles

Back to top button