भुसहर गाँव में कुएं में मिली अज्ञात बुलेट बाइक
गाँव लहरिया न्यूज़, पट्टी
पट्टी थाना क्षेत्र के भूसहर गांव में एक सूखे कुएं से अज्ञात बुलेट बाइक मिलने का मामला सामने आया है। कुएं का पानी सूखने के बाद ग्रामीणों ने उसमें बुलेट बाइक देखी और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
ग्रामीणों में फैली चर्चा
कुएं में बाइक मिलने की घटना को लेकर ग्रामीणों में तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ इसे चोरी की बाइक मान रहे हैं, तो कुछ किसी हादसे से जोड़कर देख रहे हैं।