अस्पताल के सामने से साइकिल चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
गाँव लहरिया न्यूज़
पट्टी बाजार स्थित जादूगर हॉस्पिटल के सामने से बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साइकिल उड़ा ली। यह साइकिल अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी भानु प्रताप (निवासी – रामपुर खागल) की थी।
चोरी की पूरी वारदात अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने में जुटी हुई है। पीड़ित भानु प्रताप ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।स्थानीय लोगों में लगातार हो रही चोरियों को लेकर आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।