गधियाँवा से निःशुल्क महाकुंभ स्नान बस सेवा यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मलित हुए श्रद्धालु 

समाजसेवी दिनेश पांडेय व अविनाश पांडेय के आयोजन में श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी 

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

हिंदू आस्था को मजबूत करने और सनातन धर्म के प्रचार के उद्देश्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रविवार 16 फरवरी को प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील आसपुर देवसरा स्थित गधियाँवा ग्राम से महाकुंभ प्रयागराज निःशुल्क बस का लाभ लिया ।

ग्राम गधियाँवा के शुक्लान, ओझान -पडान चौराहा से निकली महाकुंभ स्नान हेतु निःशुल्क बस सेवा प्रयागराज पहुँच श्रद्धालुओं को वीआईपी सुविधा के साथ गंगा में स्नान करवाकर वापस लायी । यह आयोजन वरिष्ठ समाजसेवक दिनेश कुमार पांडेय, पत्रकार व समाजसेवी अविनाश दिनेश पांडेय और समाजसेवक आलोक पांडेय द्वारा किया गया ।

सभी गधियाँवा व क्षेत्रवासीयों ने इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ अपने परिवार के साथ सैकड़ो लोगों ने उठाया । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजकों ने कई विशेष सुविधा उपलब्ध कराएँ थें ।

इस बीच मीडिया से अविनाश पांडेय ने कहा इस यात्रा का उद्देश्य ग्रामवासियों को 144 वर्ष बाद आए महाकुंभ के मुहूर्त में स्नान का एक अद्भुत और पवित्र सुविधा प्रदान करना हैं । जिससे आम से खास सब महाकुंभ के संगम में आस्था की डुबकी लगा सकें ।

वहीं दिनेश पांडेय ने कहा, ग्रामीण अंचल के जो भी ग्रामीण महाकुंभ के स्नान से वंचित थे उन्हें स्नान कराना हमारा मुख्य उद्देश्य था ।जो बड़ी ही सुविधा जनक तरीके से सफल हो गया ।हम आगे भी ऐसे आयोजन ईश्वर की ईच्छा अनुसार करते रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button