पट्टी व इसके आस -पास के क्षेत्र में गौशाला प्रबंधन फेल, किसानों की फसलें बर्बाद

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

गौशाला प्रबंधन की विफलता के चलते उत्तर प्रदेश के कई गाँवों में छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। पट्टी तहसील के बीबीपुर गाँव में सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु खेतों में घूम रहे हैं और किसानों की फसलें चर रहे हैं।

गाँव के किसानों ने सरकार और प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या सिर्फ उनके गाँव की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की है।

ग्रामवासी अरविंद सिंह, इंदल सिंह, घनश्याम सिंह, नागेंद्र सिंह, अतुल सिंह, सभासद संजय दुबे, पंकज सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, जोखू वर्मा, गहरु यादव, रामनारायण सरोज, अमर सिंह, मन्नू और हर्ष सिंह ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताई और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button