बोलरो पिकअप गाड़ी चोरी, पीड़ित ने की एफआईआर दर्ज कराने की मांग
ख़बर देने वाले को 25 हज़ार रूपये इनाम.

गाँव लहरिया न्यूज़/अठेहा, प्रतापगढ़
थाना उदयपुर क्षेत्र के ग्राम अठेहा निवासी शान मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अली की बोलेरो पिकअप गाड़ी (नंबर UP36 9531) चोरी हो गई। घटना 12 फरवरी की रात्रि करीब 1:40 बजे की बताई जा रही है, जब गाड़ी घर के दरवाजे पर खड़ी थी।
पीड़ित के अनुसार, गाड़ी के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और वाहन से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे। सुबह होने पर जब गाड़ी नहीं दिखी तो उसने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शान मोहम्मद ने मामले की जानकारी थाना उदयपुर पुलिस को दी और एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द गाड़ी बरामद करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। इसके लावा गाडी की ख़बर देने वाले को 25 हज़ार रूपये इनाम देने की भी बात कही।