वादकारी विरोधी सरकार की नीतियों के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पट्टी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर सरकार की अधिवक्ता एवं वादकारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील में तालाबंदी कर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए मुख्य गेट पर नारेबाजी की।

बार एसोसिएशन पट्टी के महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बार काउंसिल के निर्देशानुसार अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जो 25 फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा। अधिवक्ता शुभम शांडिल्य ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया काला कानून वादकारियों और अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ है, जिसे हर हाल में वापस लेना होगा। इसी मांग को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

 

प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन पट्टी के महामंत्री अनिल सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, विकास श्रीवास्तव, उमेश तिवारी, मानस तिवारी, श्री राम वर्मा, मनीष तिवारी, सचिन सिंह, वरुण कुमार पांडेय (बंटी) समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। इसके अलावा बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक, नंदन चतुर्वेदी, शुभम शांडिल्य, विपिन सिंह, राहुल सिंह, राकेश तिवारी, दुर्गेश सिंह, विकास तिवारी, विक्रम सिंह सहित पट्टी तहसील के तमाम अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

 

 

Related Articles

Back to top button