गंगा दीन आई सेंटर में सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन, डॉ. चेतन पांडेय का सराहनीय कार्य

गाँव लहरिया न्यूज़/ढखवा
गंगा दीन आई सेंटर के माध्यम से मोतियाबिंद के लगभग 40 से 50 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इस महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवा को नेत्र चिकित्सक डॉ. चेतन पांडेय के कुशल नेतृत्व में संपन्न किया गया। मरीजों ने ऑपरेशन के बाद राहत महसूस की और सभी ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहे।
डॉ. चेतन पांडेय न केवल एक कुशल नेत्र चिकित्सक हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। वर्षों से वे मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर रहे हैं और अब तक अनगिनत मरीजों को रोशनी दे चुके हैं। उनके सरल और मृदुभाषी स्वभाव के कारण क्षेत्र में वे काफी लोकप्रिय हैं।
इसके अलावा, वे समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन भी करते रहते हैं। इन शिविरों में न केवल नि:शुल्क नेत्र जांच की जाती है, बल्कि जरूरतमंदों को दवा और चश्मों का भी वितरण किया जाता है। उनकी यह निःस्वार्थ सेवा समाज के लिए अत्यंत सराहनीय है।
गंगा दीन आई सेंटर और डॉ. चेतन पांडेय की इस पहल से सैकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं, और उनका यह सराहनीय कार्य समाज में नई रोशनी बिखेर रहा है।